विशेषण से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


विशेषण और विशेष्य (Adjective) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(1) जो शब्द संज्ञा व सर्वनाम की विशेषता बताते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
(A) अव्यय
(B) क्रिया
(C) कारक
(D) विशेषण
उत्तर- (D)

(2) निम्नलिखित में से विशेष्य क्या है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) कारक
(D) 'a' और 'b'
उत्तर-(D)

(3) प्रविशेषण किसे कहते हैं?
(A) विशेषण की विशेषता बताने वाला शब्द
(B) विशेष्य के पहले लगने वाला शब्द
(C) विशेष्य की विशेषता बताने वाला शब्द
(D) विधेय की विशेषता बताने वाला शब्द
उत्तर- (A)

(4) विशेषण कितने प्रकार के होते हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) छः
(D) पाँच
उत्तर-(B)

(5) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द गुणवाचक है?
(A) यह
(B) थोड़ा
(C) दस
(D) कपटी
उत्तर- (D)

(6) पिताजी ने दो लीटर दूध खरीदा। रेखांकित पद में विशेषण का कौन-सा प्रकार है?
(A) निश्चित परिमाणवाचक
(B) अनिश्चित परिमाणवाचक
(C) अनिश्चित संख्यावाचक
(D) निश्चित संख्यावाचक
उत्तर-(A)

(7) संख्यावाचक विशेषण से सम्बन्धित है?
(A) भद्दा
(B) सुन्दर
(C) दस मीटर कपड़ा
(D) चार कुर्सियाँ
उत्तर-(D)

(8) वह नेता विधायक है। रेखांकित पद कौन-सा विशेषण प्रकार है?
(A) गुणवाचक
(B) सार्वनामिक
(C) संख्यावाचक
(D) परिमाणवाचक
उत्तर- (B)

(9) 'गुरु' शब्द की उत्तमावस्था क्या होगी?
(A) गुरुतम
(B) गुरुजन
(C) गुरुओं
(D) गुरुजी
उत्तर- (A)

(10) सुन्दरतम की मूलावस्था क्या होगी?
(A) सुन्दरता
(B) सुन्दरम
(C) सुन्दरी
(D) सुन्दर
उत्तर- (D)

(11) उच्च की उत्तरावस्था क्या होगी?
(A) उच्चतम
(B) उच्चतर
(C) ऊँचा
(D) उच्चम
उत्तर- (B)

(12) संस्कृति का विशेषण क्या है?
(A) संस्कृत
(B) सांस्कृति
(C) संस्कृतिक
(D) सांस्कृतिक
उत्तर- (D)

(13) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द विशेषण है?
(A) मात्र
(B) खर्च
(C) नया
(D) मित्र
उत्तर- (C)

(14) 'प्रिय' विशेषण के साथ प्रयुक्त होने वाली संज्ञा नहीं हैं?
(A) विषय
(B) बैरी
(C) कवि
(D) मित्र
उत्तर- (B)

(15) किस वाक्य में 'अच्छा' शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है?
(A) तुमने अच्छा किया जो आ गए
(B) यह स्थान बहुत अच्छा है
(C) अच्छा, तुम घर जाओ
(D) अच्छा है वह अभी आ जाए
उत्तर- (B)

(16) 'परिश्रमी' शब्द में कौन-सा विशेषण का बोध होता है?
(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) परिमाणवाचक
(D) सार्वनामिक
उत्तर- (A)

(17) वह गलत होने से.....डरती है। वाक्य में उचित क्रिया विशेषण शब्द आएगा।
(A) बहुत
(B) तेज
(C) अचानक
(D) धीरे-धीरे
उत्तर- (A)

(18) रमेश 'कल' दिल्ली जाएगा। इस वाक्य में रेखांकित शब्द है?
(A) संज्ञा
(B) क्रिया विशेषण
(C) संज्ञा विशेषण
(D) कर्म
उत्तर- (B)

(19) 'ध्यानपूर्वक' शब्द है?
(A) परिमाणवाचक क्रिया विशेषण
(B) कालवाचक क्रिया विशेषण
(C) स्थानवाचक क्रिया विशेषण
(D) रीतिवाचक क्रिया विशेषण
उत्तर- (D)

(20) 'कोई बच्चा नहीं खेलेगा।' रेखांकित शब्द क्या है?
(A) परिमाणवाचक क्रिया विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) सार्वनामिक विशेषण
(D) सर्वनाम
उत्तर- (C)